KKR vs RR Playing 11: आज कोलकाता-राजस्थान के बीच करो या मरो वाला मैच, प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आज आईपीएल 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्सऔर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आमने सामने होगी। दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। आईपीएल लीग में ये दोनों ही टीमों का 14वां और अंतिम मुकाबला है। केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में आगे रहने के लिए इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। कोलकाता 13 मैचों में 12 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर है। केकेआर मुंबई इंडियंस (-0.048) से रन रेट के मामले में आगे है।
कोलाकाता और राजस्थान में कड़ी टक्कर
कोलकाता और राजस्थान मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। जब दोनों टीम पहले फेज में आमने सामने थी तब राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया था। कोलाकात ने 12 मैच अपने नाम किए हैं जबकि राजस्थान को 11 मुकाबलों में जीत मिली है।
प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
कोलकाता ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था लेकिन फिर भी टीम राजस्थान के विरुद्ध प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। चोट के कारण बाहर हुए शानदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल टीम में लौट सकते हैं। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को भी मौका मिल सकता है। राजस्थान में बदलाव की संभावना नहीं है। आरआर की अंतिम एकादश में डेविड मिलर की जगह लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया जा सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान।