वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुक़ाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। बात करे मुकाबला का तो बहुत ही जबर्दस्त रहा। टीम इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब अपने नाम किया। इंग्लैंड इस विश्वकप के खिताबी जीत का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मैच टाई हुआ। मैच ही नहीं बल्कि सुपर ओवर भी टाई हो गया। जिसके बाद आईसीसी ने हार-जीत का फैसला करना थोड़ा मुश्किल रहा। आईसीसी नियम के अनुसार चौक्के-छक्कों के आधार पर टीम इंग्लैंड को जीत मिली।

बात करे इस साल गोल्डन बैट के हकदार की तो रोहित शर्मा ने विश्वकप में सर्वाधिक 648 रन बनाये हैं जिसमे पांच शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। रोहित से आगे कोई बल्लेबाज नहीं है और न ही अब उनसे आगे किसी बल्लेबाज की जाने की सम्भावना है। इसलिए अब यह तय हो गया है कि गोल्डन बैट का हक़दार सिर्फ रोहित शर्मा ही हैं। रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया है।

Related News