आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब का करारी शिकस्त दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी घरेलू पिच पर एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर आईपीएल का एक नया रिकॉर्ड बना दिया। जी हां, बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कुल 23 छक्के लगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार ईडन गार्डन पर इतने छक्के लगे। इससे पहले साल 2018 के आईपीएल में ईडन गार्डन पर कोलकाता और दिल्ली के बीच हुए एक मैच में 20 छक्के लगे थे।

इस मैच में दिल्ली की तरफ से 5 छक्के तथा कोलकाता की तरफ से 15 छक्के लगे थे। जबकि बुधवार को खेले गए आईपीएल 2019 के इस मैच में कोलकाता नाइट राईडर्स की तरफ से 17 तथा किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 6 छक्के लगे थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 7 छक्के नीतिश राणा ने लगाए, जबकि आंद्रे रसेल ने 5, सुनील नरेन ने 3 और रॉबिन उथप्पा ने 2 छक्के जड़े। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 3 छक्के लगाए। डेविड मिलर के अतिरिक्त उनकी टीम से क्रिस गेल ने 2 छक्के तथा मयंक अग्रवाल और मंदीप सिंह ने एक-एक छक्के लगाए।

Related News