ये हैं भारत के वनडे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, जिन्होनें वनडे में लिए सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान व स्पिन गेंदबाज है। स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने अन्तरर्राष्ट्रीय वनडे करियर में 269 मैच खेले है। कुंबल ने इस दौरान वनडे करियर में 334 विकेट झटके है। कुंबले का वनडे का बेस्ट प्रदर्शन 12 रनों पर 6 विकेट है।
जवागल श्रीनाथ भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज है। श्रीनाथ ने वनडे करियर में 229 मैच खेले है। इस दौरान श्रीनाथ को 315 विकेट लेने में सफलता हासिल मिली। श्रीनाथ का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रनों पर 5 विकेट है।
अजित आगरकर भारतीय टीम के मध्यम तेज गति गेंदबाज है। अजित आगरकर ने वनडे करियर में 191 मैचों में 288 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। अगरकर का वनडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रनों पर 6 विकेट का है।
जहीर खान भारत की ओर से 194 अन्तरर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले है। जहीर खान ने इस दौरान 269 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। 42 रनों पर 5 विकेट जहीर खान का वनडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।