वीडियो : कृष्णा ने विराट कोहली से चौके का बदला इस तरह लिया
कल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ आईपीएल 14 के दूसरे लेग का शानदार आगाज हुआ । आपको बता दे कल खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया ।
आपको बता दे आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मैच खेला जा रहा है । जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है ।
blob:https://www.iplt20.com/bd56e451-4874-448e-a849-47f36a3825c7
आपको बता दे पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम को पहला झटका बहुत जल्दी ही विराट कोहली के रूप में लगी । आपको बता दे विराट कोहली आज के मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। आपको बता दे विराट कोहली ने जिसपर रिव्यू भी लिया मगर उसका कुछ फायदा उन्हें नहीं मिला ।
आपको बता दे आरसीबी कप्तान विराट कोहली कल ही ऐलान किया था कि इस साल आरसीबी कप्तान के रूप में उनका आखिरी साल है । जिसके बाद आज के मैच में इतने जल्द आउट होने उनके अंदर दबाव साफतौर पर दिख रहा है ।
आपको बता दे पिछले दिनों उन्होंने भारतीय टीम की भी टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था जिसके बाद काफ़ी विवाद हुआ था ।