आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में खेला जा रहा है। IPL 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईपीएल के कई संस्करणों में ऐसे मौके आये जब पार्ट टाइम गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने हैट्रिक लेने का कमाल किया है। आज हम आपको उन्ही गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।


अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक ले चुके हैं और ऐसा करने वाले एक मात्र ही गेंदबाज है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स , 2001 में डेक्कन चार्जर्स और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लगाई थी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अभी तक 154 मैचों मे 166 विकेट लिए हैं।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है। हैट्रिक लेने का कारनामा मुंबई के विरुद्ध किया था। रोहित ने 2009 में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली थी।

युवराज सिंह
युवराज सिंह ने आईपीएल में 132 मैचों में 29.27 की औसत से 36 विकेट हासिल किये हैं। वे आईपीएल में 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं। आइपीएल-2009 में युवराज सिंह ने पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ जबकि दूसरा हैट्रिक भी साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया था। युवराज सिंह एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

लक्ष्मीपति बालाजी
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक ली थी।

अजीत चंदीला
राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अजीत ने आईपीएल के 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट हासिल किये।

Related News