वनडे में 9000 रनों को पूरा करने के करीब है ये 3 बल्लेबाज, देखें कौन सबसे पहले पूरा करेगा टारगेट
मौजूदा समय में दुनिया के कई टीमों के पास वनडे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो कि शानदार पारी खेल रहे हैं और जबरदस्त रन भी बना रहे हैं। आज हम आपक सामने उन क्रिकेटर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो 9000 रन बनाने के करीब है। तो आइए जानते हैं कि सबसे पहले कौनसे क्रिकेटर 9000 रन का टारगेट पूरा कर सकते हैं।
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और सभी को उनकी बैटिंग बेहद पसंद आ रही है। वे वर्ल्ड कप में 6 शतक लगा चुके हैं। बता दें कि वनडे क्रिकेट में रोहित 210 मैच की 208 पारी में 8657 रन बना चुके हैं और ये 9000 रन बनाने के बेहद करीब है।
2. रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए वर्ल्डकप 2019 ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन कई मुकाबलों में उन्होंने अच्छी पारी खेली है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में टेलर ने 226 मैच की 210 इनिंग में बैटिंग करते हुए 8287 रन बनाए हैं।
3. हाशिम अमला
विश्व कप 2019 में हाशिम अमला उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी वनडे क्रिकेट में उनका आंकड़ा शानदार रहा है। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में अमला ने 181 मैच की 178 पारी में 8113 रन बनाया है।