ये 2 भारतीय खिलाड़ी बने Wisden Cricketer Of The Year, इंग्लैंड में किया था कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। हम आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान डेन वन निकर्क को भी विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। गौरतलब है कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके कारण ही भारत सीरीज को 2-1 से जीत पाई थी। बता दे की इंग्लैंड दौरे के दौरान रोहित शर्मा ने 368 रन और भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 18 विकेट झटके थे, जिसके कारण ही इन दोनों खिलाड़ियों को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।