इकाना नहीं अब इस नए स्टेडियम में मैच खेलेगी टीम इंडिया, रातों-रात हुआ फैसला
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 'इकाना स्टेडियम' का नाम बदलकर 'अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम' रख दिया हैं। इकाना स्टेडियम का नाम बदलने की मंजूरी राजयपाल ने दे दी हैं। सरकार ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मैच से पहले स्टेडियम का नाम बदल दिया हैं।
इकाना स्टेडियम का नया नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया हैं। अब इस स्टेडियम का नाम 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' हो गया हैं। स्टेडियम का नाम बदलने के बाद बीसीसीआई की परेशनी बढ़ गई हैं।
दरअसल इकाना स्टेडियम में 6 नवंबर को इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाना हैं। लेकिन अब ये मैच ऑफिशियल रूप से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैं। आखिरी समय पर नाम बदले जाने से बीसीसीआई की मुसीबत बढ़ गई हैं।
आपको बता दे, लखनऊ में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इकाना ग्रुप को ज़मीन आवंटित की थी। इस करार के हिसाब से मैदान का नाम 'इकाना स्टेडियम' रखा जाना था, लेकिन योगी सरकार ने रातों रात स्टेडियम का नाम बदलकर रख दिया हैं।