Final LLC 2022: इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को दिया 212 का टारगेट, टेलर-जॉनसन ने जड़े अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल खिताबी मुकाबला बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इंडिया कैपिटल्स की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए रॉस टेलर ने 41 गेंदों पर 82 रन और मिचेल जॉनसन ने 35 गेंदों पर 62 रन बनाए। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल शर्मा ने 4 विकेट, मोंटी पनेसर ने 2 विकेट और टीम ब्रेसनन ने 1 विकेट लिया।