रोहित की नई कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, अब तक 3 लोग ही इसे खरीद पाए!
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। मैदान में तो उनका हुनर और दबदबा रहता है लेकिन अब मैदान के बाहर भी वो चर्चा का विषय बने हुए हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है जिसका नाम है लेंबोर्गिनी उरूस (Lamborghini Urus). भारत की लग्जरी कारों की सूची में लेंबोर्गिनी उरूस का नाम सबसे ऊपर आता है। ये कार UV “ब्लू एलिओस” की शेड से लैस है, इतना ही नहीं यह आगे और पीछे से नीले रंग में रंगी हुई है.
रोहित शर्मा के पास BMW कार पहले से थी। अब लेंबोर्गिनी उरूस खरीद कर चर्चा का विषय बन गए हैं। भारत में या कार बहुत कम लोगों के पास है। अब तक इस कार को रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, रोहित शेट्टी और जूनियर एनटीआर जैसी बड़ी हस्तियां ही खरीद पाई हैं।
यह कार जितनी महंगी है देखने में उतनी ही ज्यादा खूबसूरत है। डैशबोर्ड और दरवाजे के पैनल पर ऊपरी परत पर काले रंग का उपयोग किया गया है. इसके साथ केबिन में पियानो ब्लैक टच दिया गया है. बताया जा रहा है कि रोहित ने इस कार को 3 करोड़ 14 लाख रूपये में खरीदा है.