आईपीएल के 12वें सीजन में इस बात को लेकर अटकलें शुरू हो चुकी हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्या अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। इसके पीछे सुरेश रैना की तरफ से दिया गया बयान एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। दरअसल सुरेश रैना ने कहा है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने पर मैं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी के लिए तैयार हूं। खुद एमएस धोनी भी इस बात को हवा दे चुके हैं। अभी हाल में ही धोनी ने कहा कि यदि चेन्नई सुपर किंग्स अगले आईपीएल से पहले होने वाले ऑक्शन में मुझे खरीदती है तो यह मेरा डिमोशन होगा।

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि एमएस धोनी की टीम में मौजूदगी मात्र से विरोधी टीम पर दबाव बन जाता है। ऐसे में माही के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी को पूरा करना बहुत मुश्किल काम होगा।
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में बीमार होने की वजह से 2 मैच नहीं खेल सके। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस खिलाफ इन दोनों मैंचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा।
जबकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ म​हेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 44 रन बनाए और दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट भी किया। इस प्रकार एमएस धोनी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 80 रनों से जीत दर्ज की।

टीम में एमएस धोनी की गैरमौजूदगी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का बतौर कप्तान खेलना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनके नहीं होने से मुश्किल होती है। लिहाजा मुंबई इंडियंस और सनइराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुरेश रैना ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी के क्रीज पर मौजूद होने से ही विरोधी टीम दबाव में आ जाती है। टीम में उनके नहीं होने का फर्क हम सभी ने देखा है। साथ में उन्होंने ये भी संकेत दिए कि धोनी के टीम में नहीं होने पर वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल सकते हैं।

Related News