CWG-W T20: भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को दी 4 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच राष्ट्रमंडल खेल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 160 रन ही बना पाई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर स्मृति मंधाना ने 61 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से नेटली स्कीवर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।