IPL 2019: जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब ने रचा इतिहास, इतने साल बाद भेदा राजस्थान का किला
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 का जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से मात दी। इसके साथ ही पंजाब ने इस टूर्नामेंट के 12 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पंजाब ने राजस्थान को उसके घर में मात दी हो।
इससे पहले पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन बनाए। तो वहीं राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 170 रन बनाए। हालांकि एक समय राजस्थान की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन जोस बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम एक के बाद एक विकेट जाने लगे।
राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने राजस्थान की ओर से 43 गेंदों में 69 रन बनाए। तो वहीं पंजाब की ओर से गेल ने 79 रन की पारी खेली।
आपको बता दें कि जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहली बार जीत हासिल की है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब जयपुर में राजस्थान से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई ।