दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबकुछ सही नहीं चल रहा है। जब से उनके दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, तब से ही टीम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इन मुसीबतों में टीम के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान सुरेश रैना का अचानक से वापस भारत लौटना भी शामिल है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, रैना के टीम छोड़ने के बाद उन्हें सीएसके के व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है। हालांकि वो टीम मैनेजमेंट जिसमें एस एस धोनी, कोच फ्लेमिंग और सीईओ भी हैं उनसे टच में हैं और वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। इससे पहले जब सीएसके के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे तब रैना ने भारत वापस लौटने का फैसला किया था जिसकी वजह से सबको काफी हैरानी हुई थी।

रैना के टीम से हटने की कई वजहें बताई जा रही हैं। इसमें परिवार पर हुए हमले, धोनी के साथ कमरे को लेकर झगड़ा और टीम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले शामिल हैं, लेकिन रैना ने इस टूर्नामेंट को छोड़ना सिर्फ निजी कारण बताया है।

Related News