Tokyo Olympics 2020: दिल्ली एयरपोर्ट पर समर्थकों ने बजरंग पूनिया का किया जोरदार स्वागत, गाड़ी मे बैठाकर निकाली रैली
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों की समाप्ती हो गई है जिसके बाद सभी भारतीय टोक्यो से वापस आ गए हैं तो वहीं जो भी भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में पदक जीतकर लाया है उनके स्वागत में लोग कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
आपको बता दें की ओलंपिक खेलो में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आए तो उनके समर्थक दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए और जैसे ही उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर कमद रखा तो सभी उनका स्वागत करने लगे।
#Tokyo2020 bronze medalist wrestler Bajrang Punia receives grand welcome at Delhi airport on his arrival from Japan
"It feels great to receive such kind of love and respect," Punia says pic.twitter.com/2rtgYyNzgW— ANI (@ANI) August 9, 2021
बता दें की बजरंग पूनिया को एयरपोर्ट से लेने के लिए गाड़ी आयी जिसमें उऩके पिता और कोच और वह खुद चढे इसके बाद उनके सम्मान में एक भव्य रैली निकाली गई इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है उसे देखकर खुशी हो रही है और में आगे तैयारी करुंगा अगले ओलिंपिक के लिए, जो कमियां इऩ खेलों में रह गई हैं उन्हें जरूर सुधारुंगा।