श्रीसंत का 7 साल का बैन खत्म,अब मैदान पर दिखेगा 37 साल का ये तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का प्रतिबंध 13 सितंबर को खत्म हो गया, उन पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन लगाया गया था। पहले आजीवन प्रतिबंध लगा था, लेकिन श्रीसंत ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी. इससे बैन की अवधि घटाकर सात साल कर दी गई थी।
बैन खत्म होने से पहले यानी शुक्रवार को श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, मैं हर तरह के चार्ज से पूरी तरह से फ्री हो जाउंगा और उस खेल का प्रतिनिधित्व फिर से करूंगा जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। मैं हर एक गेंद पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। उन्होंने आगे लिखा था कि मैं इस खेल को 5-7 साल और दे सकता हूं और जिस भी टीम की तरफ से खेलूंगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।
आपको बता दें कि श्रीसंत पर 2013 आइपीएल सीजन के दौरान फिक्सिंग के आरोप लगे थे और उसके बाद उन पर लाइफ टाइम बैन लगाया गया था। साल 2013 में श्रीसंत के अलावा अजीत चंडीला और अंकित चौहान पर भी बैन लगाया गया था।