Sports News: इंग्लिश बल्लेबाज ने लगाई ऐसी मार की कांप गई पाकिस्तानी गेंदबाजों के रूह, 15 ओवर में किया खेल खत्म !
इंटरनेट डेस्क. हाल ही में कुछ दिनों पहले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को हरा दिया था अब इसका हिसाब इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने चुकता कर दिया है और इस बल्लेबाज का नाम है फिल सॉल्ट। लाहौर में हुए छठे T20 मैच में इस बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को अच्छी तरह धोते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की। बैटिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने टीम को 8 विकेट से आसान जीत दिलाई और सीरीज में 3-3 से बराबरी कर ली। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
* लाहौर में हुए इस छठे T20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 169 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान की गैर हाजिरी में नाबाद 87 रनों की अच्छी पारी खेलकर टीम को यहां तक पहुंचाया।
* इस मैच में अंदाजा लगाया जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम को बैटिंग में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी में फेल रहे फिल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तबाही मचा दी इन दोनों बल्लेबाजों में दूसरे ओवर में 22 और तीसरे ओवर में 17 रन सहित पहले 3 ओवरों में ही 50 रन बना डाले।
* इस मैच के दौरान 26 साल के बल्लेबाज सॉल्ट ने जबरदस्त पारी का प्रदर्शन किया और लगभग हर गेंदबाज की धुनाई कर डाली। इस बल्लेबाज ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक अपने नाम किया जो इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक माना गया।
* इस मुकाबले में इस बल्लेबाज का हमले का असर यह रहा कि पावरप्ले में 82 रन और 90 ओवर तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 129 रन हो गया था। सॉल्ट इस वक्त तक सिर्फ 27 गेंदों में 74 रन बना चुके थे। सोल्ड के पास सबसे तेज T20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका था लेकिन वह फिर धीमे पड़ गए।
* इस मुकाबले में इस हमले का प्रभाव यह रहा कि इंग्लैंड ने 15 ओवर के अंदर ही 170 रन का यह बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच खत्म होने के वक्त पूरी 33 गेंद बाकी रही थी। इस मैच के दौरान सॉल्ट ने सिर्फ 41 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके दौरान उन्होंने 3 छक्के और 13 चौके लगाए।