इंटरनेट डेस्क. एशिया कप बहुत ही नजदीक है और उससे पहले ही राशिद खान अपनी फॉर्म में है। रशीद खान अपने पुराने रंग में है। तीन मुकाबले पहले तक रशीद खान की कहानी कुछ और ही थी लेकिन अब यह खिलाड़ी बदला बदला सा है वह लगातार विकेट में विकेट चटका रहा है टीम को तबाह कर रहा है। कम से कम पिछले तीन मैचों में तो यही हो रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इंग्लैंड में खेले जा रहे हैं 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में देखने को मिला। जहां पर रशीद खान ने एक के बाद एक खिलाड़ी को आउट करते हुए अपने टीम को जीत दिलाई और यह कमाल उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही किया था।

यह मुकाबला लंदन स्प्रिट और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच हुआ था । इस मुकाबले में राशिद खान टीम ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे थे। इस सीरीज के दूसरे सीजन में राशिद खान का यह पहला मैच था लेकिन जब रशीद खान मैदान में उतरे तो ऐसा लगा कि आयरलैंड में खोए हुए फॉर्म को हासिल करने के बाद विकेट लेने के काम को पीछे छोड़ा था और वही से द हण्ड्रेड में शुरू किया था।

* विकेट पर विकेट ले रहे हैं राशिद खान :

पिछले तीन मैचों में लगातार राशिद खान विकेट लेने का काम कर रहे हैं उसके पहले वह थोड़ा सा अपने फॉर्म को खोते हुए दिख रहे थे। इससे पहले उन्हें एक विकेट लेने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा था लेकिन पिछले तीन मैचों से ऐसा नहीं है। द हण्ड्रेड सीरीज में उतरने से पहले आयरलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे। एशिया कप से ठीक पहले राशिद खान का इस तरह फॉर्म में लौटना अफगानिस्तान की टीम के लिए अच्छी खबर है और वही टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारत सहित अन्य टीमों के लिए बुरी खबर है।

* गेंदबाजी का भीषण कहर :

राशिद खान का गेंदबाजी का भी शंका है देखने को मिला। राशिद खान ने ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से लंदन स्प्रिट के खिलाफ केवल 20 गेंद फेंकी थी इन 20 गेंदों में उन्होंने 8 गेंद डाली और 25 रन भी है और इनमें तीन विकेट चटकाए जिसमें से 1 विकेट कायरन पोलार्ड का शामिल था और दूसरा विकेट राशिद खान ने डैन लॉरेंस और तीसरा विकेट जॉर्डन थॉम्सन का लिया था ।

Related News