गोल्डन बैट के दावेदार बनने पर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा, जानिए
भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम एजबेस्टन मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच की बात करे तो टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बुमराह और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया।
इस मैच में रोहित शर्मा ने 104 रनों की तूफानी पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह उनका चौथा शतक था। जिसके बाद इस वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल 544 रन दर्ज हो चुके हैं। इस तरह वो इस वर्ल्ड कप में अब तक सर्वाधिक 544 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
गोल्डन बैट के दावेदारों की सूची में रोहित शर्मा 544 रन बनाकर नंबर पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा शाकिब अल हसन भी 7 मैचों के बाद रोहित शर्मा से 2 रन कम 542 रन बनाकर सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। गोल्डन बैट के दावेदारी को लेकर रोहित ने कहा कि हम यहाँ गोल्डन बैट नहीं विश्वकप जीतने आये हैं इसलिए यह गोल्डन बैट बहुत मायने नहीं रखता।