भारतीय टीम को बड़ा झटका वर्ल्ड कप से ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर
अब तक की मुकाबले में विश्वकप 2019 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन की है। अब तक भारत ने विश्वकप में अपने सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गयी थी। परंतु विश्व कप के दौरान भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विश्वकप से बाहर हो गए है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में धवन ने शानदार शतक जड़ा था। उस मैच में नाथन कोल्टर नाइल की तेज बाउंसर गेंद धवन के अंगूठे में जा लगी थी, जिसके बाद वे फील्डिंग करने भी नहीं आए थे। अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि धवन को रिकवर होने में अधिक समय लगा लगेगा, जिस वजह से वे विश्व कप नहीं खेल पाएंगे।
वैसे अभी तक तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ऋषभ पंत 15 सदस्य टीम में जगह बना सकते हैं। हाल ही में आईपीएल 2019 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। जिस वजह से उन्हें बुलाया गया है। अब देखते है धवन की जगह अगला मुकाबले में कौन खेलता है।