T 20 World Cup: लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम में हुए बदलाव, जानिए कौन से खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्म में 2020 का विश्व कप बहुत ही जल्द आयोजित किया जाने वाला है और इसके लिए काफी समय पहले ही भारतीय टीम को घोषित कर दिया गया था लेकिन पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बनी हुई है और टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम में हाल ही में आपको बता दें कि कल ही के दिन कुछ बड़े बदलाव किए गए थे और 3 बदलावों के बाद अब खबर यह सामने आ रही है कि पाकिस्तान की टीम के कप्तान रह चुके शोएब मलिक भी आगामी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के लिए खेलने वाले हैं।
आपको बता दें कि T20 कप के लिए कोट तैयार करना है और इसके लिए 15 सदस्यों की टीम में एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा बदलाव करते हुए शोएब मलिक की एंट्री में कराई गई है। बताया जा रहा है कि मलिक को चोटिल सोहेब मकसूद की जगह टीम में शामिल किया गया है इससे पहले आपको बता दें कि शुक्रवार को भी तीन बड़े बदलाव किए गए थे।
अब बताया जा रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान शोएब मलिक मलिक अब टीम का हिस्सा होंगे जो पहले इस टीम के लिए नहीं खेलने वाले। इसके अलावा पहले हुए तीन बदलाव की बात करें तो उसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आजम खान मोहम्मद हसनैन और खुश्दिल शाह की जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद फखर ज़मान और हैदर अली को टीम में शामिल कर लिया।