IPL का पहला पर्पल कैप विनर, जिसके रिकॉर्ड को तोड़ने का इंतजार अभी भी हैं
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 12 वां सीजन शुरू होने जा रहा हैं। साल 2008 में इस लीग की शुरुआत हुई थी। तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह लीग इतना लम्बा सफर तय कर पाएगी। उम्मीदों से उलट आज आईपीएल की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। आज हम लीग के उस खिलाड़ी की बात करेंगे जो इस क्रिकेट लीग का पहला पर्पल कैप विनर हैं। उस खिलाड़ी का नाम हैं 'सोहेल तनवीर' .
आपकी जानकारी के लिए बता दे आईपीएल में पर्पल कैप सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती हैं। आईपीएल के पहली पर्पल कैप पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका पहले संस्करण के बाद कभी नहीं मिल सका। जिसके पीछे की वजह हैं भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्ते। जिसका असर दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के प्रशंशकों को भुगतना पड़ रहा हैं।
पाकिस्तान के सोहेल ने पहले भाग में ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो आज 11 सालों में भी कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया हैं। बता दे सोहेल आईपीएल 1 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर्स में 14 रन दकेर 6 विकेट चटकाए थे। उनका ये शानदार प्रदर्शन आज भी एक रिकॉर्ड बना हुआ हैं, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया हैं।