Sports News: KL राहुल के लिए है सिरदर्द बड़ा, साउथ अफ्रीका के ये खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के लिए खतरा !
आईपीएल खत्म हो गया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट का मंच तैयार है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इसके लिए साउथ अफ्रीका टीम भारत पहुंच चुकी है. पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है और मेहमानों ने राजधानी में डेरा डाल लिया है. साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल खेल कर लौटे हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस दौरे पर भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -
1. डेविड मिलर ने इस आईपीएल में अपना वो अंदाज दिखाया जिसके लिए जाने जाते थे. उन्होंने गुजरात टाइटंस को खिताबी जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। भारत के लिए चिंता की बात मिलर का फिनिशर वाला रोल है. वह चल गए तो कहीं से भी मैच निकाल ले जाएंगे। मिलर ने 16 मैचों में 481 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत रहा 68.71 का।
2. कगिसो रबाडा पर भी सभी की नजरें होंगी. रबाडा पहले भी भारत दौरे पर आ चुके हैं और आईपीएल भी लगातार खेल रहे हैं. वे साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का भार संभालेंगे. ऐसे में उन पर भी काफी कुछ निर्भर रहेगा और भारत के लिए वे परेशानी बन सकते हैं।
3. क्विंटन डिकॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले थे. केएल राहुल इस टीम के कप्तान थे और इस सीरीज में राहुल ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. डिकॉक ने राहुल के साथ मिलकर शानदार पारियां खेली थीं. आईपीएल में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 15 मैचों में निकले 508 रन. उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया. डिकॉक जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए वह भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
4. हेनरिक क्लासेन भी वो बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. क्लासेन भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 में अभी तक उन्होंने अपने देश के लिए 28 टी20 मैच खेले हैं और 449 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142.08 का रहा है।
5. मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. इस सीजन उन्होंने आठ मैच खेले और सात विकेट लिए. यानसन ने विकेट बेशक कम लिए लेकिन उन्हें भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने का अनुभव हो गया है जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है।वह इस सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल और अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे।