RSA-W vs ENG-W: इंग्लैंड वोमेन्स ने साउथ अफ्रीका को दी 109 रन से मात, 3-0 से जीती सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की श्रंखला खेली गई, जिसे सोमवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से क्लीनस्वीप करते हुए जीत लिया है। तीसरे रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 371 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 45.4 ओवर में 262 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से टेमी बोमोंट ने शतकीय पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 119 रन बनाए, वही डेविडसन रिचर्ड्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से चलोय ट्रोन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।