Sports News: वनडे-टी20 सीरीज से बाहर हुआ इंग्लैंड का दिग्गज गेंदबाज, टीम इंडिया के सिर से टला खतरा !
इंग्लैंड के दौरे के लिए पहुंची टीम इंडिया को एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है. इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. रशीद टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर की ओर से खेल रहे थे लेकिन अब उन्हें ईसीबी (England Cricket Team) और यॉर्कशायर दोनों ही की ओर से छुट्टी दे दी गई है. रशीद ने यह छुट्टी हज करने के लिए मांगी थी। भारत के लिए राहत की खबर यह है कि इंग्लैड के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rasheed) इन सीरीज में अपने टीम के साथ नहीं होंगे।
* रशीद को ईसीबी ने दी इजाजत :
रशीद ने कहा, ‘मैंने ईसीबी और यॉर्कशायर से बात की. उन्होंने मेरी बात समझी और मेरा साथ दिया. उन्होंने कहा कि मैं जा सकता हूं औऱ जब चाहूं वापस आ सकता हूं. मैं और मेरी पत्नी कुछ हफ्तों के लिए बाहर जाएंगे. यह हमारे लिए बड़ा पल है. हर धर्म में अलग चीजें होती हैं इस्लाम में यह सबसे बड़ी बात है. इंडिया के खिलाफ सीरीज है यह मेरे दिमाग में नहीं आया मैंने सोचा कि मुझे जाना है बस।
* इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में होती है सभी की इज्जत :
हम सभी अलग बैकग्राउंड और देशों से हैं. हमारी टीम काफी अलग है लेकिन सभी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. इसका श्रेय मॉर्गन को जाता है.’ रशीद की गैरमौजूदगी में मैट पार्किंसन को मौका मिल सकता है. उन्होंने इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उस समय वह जैक लीच की जगह टीम में शामिल हुए थे जो कि कनकशन का शिकार हुए थे. रशीद ने कप्तान ऑर्यन मॉर्गन को टीम में एक अच्छा वातावरण रखने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में हमारे धर्म की काफी इज्जत की जाती है. मेरे और मोइन के होने के कारण वह इसे काफी हद तक समझने भी लगे हैं. हम जो हैं वैसे ही ड्रेसिंग रूम में रहते हैं और यह आसान भी है. इसका श्रेय इंग्लैंड को जाता है।
* मक्का के लिए रवाना होंगे रशीद :
रशीद ने इएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में बताया, ‘मैं हमेशा यह करना चाहता था लेकिन समय नहीं मिला रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा जो मुझे करना है और मैं करना चाहता हूं। दिग्गज खिलाड़ी शनिवार को मक्का के लिए रवान होगा. वहीं अगले महीने जुलाई में उनकी वापसी की संभावना है. बोर्ड को उम्मीद है कि रशीद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम से जुड़ जाएंगे।