Ind VS Eng:क्या कोहली कर सकते हैं step-down और रोहित हो सकते हैं नए कप्तान?
काफी समय से भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शतक न बनाने का दबाव बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था और उसके बाद से उनके सभी फैन और भारतीय क्रिकेट के सभी फैन उनके अगले शतक का इंतजार कर रहे हैं हालांकि इस दरमियान कोविड-19 की वजह से काफी समय तक क्रिकेट खेलों पर प्रतिबंध लगा हुआ था। जिसका प्रभाव भारत द्वारा खेली जाने वाली कई सीरीजो पर भी पड़ा था।
विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने भारत इंग्लैंड की श्रंखला के पहले यह अनुमान लगाया था कि विराट इंग्लैंड दौरे पर जरूर शतक लगाएंगे और उनके लंबे इंतजार को खत्म करेंगे लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अभी तक 4 मुकाबलों में भारतीय कप्तान विराट कोहली 100 के आंकड़े को छू नहीं पाए हैं।
मौजूदा जारी चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया जरूर था लेकिन दूसरी दूसरी पारी में मात्र 44 रन के स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर एक आसान सा कैच स्लिप में थमा बैठे और उनका शतक लगाने का इंतजार अभी तक जारी है।
चौथे मैच मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने चौथे दिन के लंच होने तक 230 रन की बढ़त बना ली थी जिसमें बहुत बड़ा योगदान रोहित शर्मा के शतक का था। रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर यह पहला शतक था और इसी के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बात की जंग छिड़ गई है कि क्या विराट कोहली को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और नया कप्तान रोहित शर्मा को बना देना चाहिए।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली के फैन यह अनुमान लगा रहे हैं की विराट अपनी इसी साल जनवरी में जन्मी बेटी वामीका को एक तोहफा शतक के तौर पर इसी इंग्लैंड दौरे पर दे सकते हैं।