इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। क्योकि वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा लेने वाली 10 टीम में से अब 5 टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, और 4 टीम सेमीफाइनल की दौड़ बने है। अब देखना ये है कि कोण सा टीम वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करती है।

40 मुकाबलों के बाद अब तक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत प्रवेश कर चुकी हैं। जबकि पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष जारी है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो चुकी हैं।

अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया 14 अंक लेकर पहले नंबर पर, भारत 13 अंक लेकर दूसरे, न्यूजीलैंड 11 अंक लेकर तीसरे, इंग्लैंड 10 अंक लेकर चौथे, पाकिस्तान 9 अंक लेकर पांचवें, श्रीलंका 8 अंक लेकर छठवें , बांग्लादेश 7 अंक लेकर सातवें, साउथ अफ्रीका 5 से लेकर 8 आठवें, वेस्टइंडीज 3 अंक लेकर नौवें और अफगानिस्तान बिना किसी और के अंतिम पायदान पर विराजमान है।

Related News