Sports News: टूटे 100 साल पुराने रिकॉर्ड, इंग्लिश और भारतीय बल्लेबाज की जोड़ी ने ठोके 402 रन !
स्पोर्ट्स डेस्क। हसीब हमीद और बेन डकेट की जोड़ी ने 402 रन की साझेदारी करके इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज करवा लिया। ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते है, जब भारतीय और इंग्लिश बल्लेबाज मिलकर वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दे, मगर काउंटी चैंपियनशिप में भारत और इंग्लिश बल्लेबाज की जोड़ी ने जो कोहराम मचाया। भारतीय मूल के हमीद और इंग्लैंड के बेन ने दूसरे विकेट के लिए 402 रन की साझेदारी की। उससे 100 साल पुराना रिकॉर्ड तक टूट गया। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में नॉटिंघमशर और डर्बीशर के बीच खेले गए मुकाबले में हमीद और बेन की शानदार बल्लेबाजी की झलक देखने को मिली। हमीद ने 196 रन तो बेन ने 241 रन की लाजवाब पारी खेली।
* हमीद के परिवार का संबंध है गुजरात से :
हमीद का परिवार वर्तमान समय में इंग्लैंड में रहता है अमित के परिवार का संबंध गुजरात से है जो सालों पहले इंग्लैंड चले गए थे इंग्लैंड में ही हमीद का जन्म हुआ। अगर बात हमीद के इंटरनेशनल क्रिकेट की की जाए तो आपको बता दें कि हमीद ने 2016 में राजकोट में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरुआत की थी उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 439 रन बनाए। इनके द्वारा पिछला मैच इसी साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया। हमीद ने अपने द्वारा खेले गए मैचों में पहले मैच में कुल 32 रन बनाए तथा दूसरे मैच में 82 रनों की पारी खेली।
* सबसे बड़ी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए :
डर्बीशर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए नॉटिंघमशर की तरफ से ये सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 2001 में केविन पीटरसन और जॉन मॉरिस के बीच 372 रन की साझेदारी हुई थी. हमीद ने 328 गेंदों पर 24 चौके और एक छक्का जड़ा. हमीद और बेन की शानदार साझेदारी के दम पर नॉटिंघमशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 618 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। वहीं डर्बीशर के खिलाफ किसी भी टीम का दूसरे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1900 में वारविकशर के जैक डेवे और सेप्टिमस ने बनाया था. दोनों के बीच 344 रन की साझेदारी हुई थी। एक समय नॉटिंघमशर ने अपना पहला विकेट 46 रन पर ही गंवा दिया था. इसके बाद बेन और हमीद ने मिलकर पारी को 400 रन के पार पहुंचा दिया।