ये है क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के जीवन के कुछ अनसुने किस्से
शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी हैं। आपको बता दे कि शाहिद अफरीदी ने अबतक एक से बढ़कर एक रिकॉड अपने नाम किया है। पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहिद अफरीदी ऑल राउंडर खिलाड़ी है। मैच के दौरान जब ये प्रदर्शन करते है तो हर किसी की नज़रें बस इनपर टिकी होती है। लेकिन आज हम इनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो ऐसे बहुत सी बाटे है जिनके बारे में सायद ही कोई जनता है।
बता दे कि शाहिद के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 8 अर्द्धशतक है। उन्होंने ने 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में 6 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अफरीदी का वनडे में उच्च स्कोर 124 रनो का रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस पूर्व खिलाड़ी का पूरा नाम साहिबजादा मोहम्मद शाहिद ख़ान अफरीदी है, औऱ इनका जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था। आपको बता दे कि शाहिद अफरीदी के सबसे पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान हैं। इनको दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फ़िल्म सबसे अच्छी लगती है।
शाहिद अफरीदी के परिवार का कराची के सब्जी मंडी में टोयोटा कंपनी का शोरूम है। शाहिद ने अपनी कजिन सिस्टर नदिया से शादी करी थी, और उनकी चार बेटियां भी हैं।