IRE-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने से रोकेगी आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की श्रंखला का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज के पिछले दोनों मुकाबले साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने जीते हैं और आज मैदान में वह तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीनस्वीप करना चाहेगी। आज हम आपको आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को आज क्लीन स्वीप करने से रोक सकती हैं।
गेबी लुईस
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान गेबी लुईस ने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक 59 रन बनाए थे, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाई थी। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए आयरलैंड के लिए मैच विनर बन सकती है।
जॉर्जिया डेम्पसे
आयरलैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉर्जिया ने पिछले मुकाबले में साउथ के खिलाफ 45 रन बनाए थे और बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट भी लिया था। आज के मुकाबले में वो अपने प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को मात दे सकती है।
साराह फोबर्स
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ साराह फोबर्स ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकती है।