Sports News: T20 वर्ल्ड कप में मचा कोहराम 1 दिन में 4 खिलाड़ी हुए बाहर, इन टीमों में आई आफत !
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 विश्व कप 2022 शुरू हो चुका है और पहले रावण के कुछ मैच भी खेले जा चुके हैं। सुपर 12 राउंड में खेलने वाली टीमों के वार्म अप मैच भी पूरे हो चुके हैं। इन सबके बीच खिलाड़ियों को चोट लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। विश्व कप की शुरुआत से पहले ही कई टीमों के कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए थे और अब 19 अक्टूबर बुधवार को तीन टीमों के 4 खिलाड़ियों का सफर भी खत्म हो गया। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -
* श्रीलंका की टीम को एक साथ दो बड़े झटके लगे श्रीलंका की टीम के स्टार तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा एक बार फिर चोट का शिकार हो गए। यह गेंदबाज हाल ही में चोट के कारण एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे और विश्वकप से की वापसी की थी। उन्होंने दो ही मैच खेले थे लेकिन अब उनके बाएं पैर की पिंडली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इस गेंदबाज की जगह टीम में कसुन रजीता को शामिल किया गया है।
* इस तेज गेंदबाज के बाद श्रीलंका की टीम में दनुष्का गुणतिलका की चोट ने और मुश्किलें बढ़ा दी है बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की हैमस्ट्रिंग में चोट आई है। और इस बल्लेबाज की जगह श्रीलंका की टीम में रिजर्व खिलाड़ी अशेन बंडारा को शामिल किया गया है। जो ऑस्ट्रेलिया में ही टीम के साथ है।
* इसी दौरान इंग्लैंड की टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है इंग्लैंड की टीम के शानदार फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज रीस टॉपली पाकिस्तान वार्म अप मैच से पहले फील्डिंग अभ्यास करते समय उनका टखना मुड़ गया। जिसकी वजह से वह अब नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के पेसर टिमाल मिल्स को टीम में शामिल किया गया है।
* खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और पहले रावण में खेल रही संयुक्त अरब अमीरात की टीम में भी यह खिलाड़ी चोट से नहीं बच सका। इस टीम के ऑलराउंडर जवाहर फरीद के पैर में फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है और टीम में उनकी फहाद नवाज को शामिल किया गया है।