क्रिकेट जगत की बात करे तो हम खिलाड़ियों के चर्चा तो खूब करते है, लेकिन इस बार खिलाड़ियों के नहीं बल्कि अंपायर की चर्चा पर नज़र डालेंगे। बहुत बार ऐसा होता है कि अंपायर भी विवादों में घिर जाते हैं। वैसे आज हम पाकिस्तानी अंपायर की बात करने वाले है जो जो अपने फैसलों और हरकतों कोई कारण विवादों में रहे हैं। इनमें से कुछ तो फैसला में पक्षपात करते देखे गए, तो कुछ मैदान के बाहर दूसरी वजह से विवादों से घिर गए।

1. शकूर राणा: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अंपायर शकूर राणा को क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादास्पद अंपायर माना जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार विवादित फैसले लिए, जिसके कारण उनकी छवि बहुत ही खराब अंपायर के रूप में बन गई।

2.इदरीश बैग: पाकिस्तान के अंपायर इदरीश बैग को क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब अंपायर्स मे गिना जाता है। वे अपने विवादित फैसलों को लेकर कई बार सुर्खियों में छाए रहे, इसके अलावा उन्होंने कई बार गलत फैसले देकर क्रिकेट के नियमों का मजाक बनाया।

3. असद राउफ: पाकिस्तानी अंपायर असद राव एक बेहतरीन अंपायर थे। उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन अप्पा इयर्स में गिना जाता था। यही नहीं उन्हें साल 2012 में अंपायर आफ द ईयर का खिताब से भी सम्मानित किया गया। लेकिन मैदान के बाहर अपने कारनामों के लिए असद विवादों से घिर गए उनका नाम एक महिला के शोषण में भी शामिल रहा है।

Related News