Tokyo 2020: खेल गांव से सामने आए 27 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले
खेल डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का अभी थमा नहीं है इन खेलों का असर जापान की राजधानी टोक्यो मे हो रहे ओलंपिक खेलों पर दिखाई दे रहा है आज टोक्यो खेलों के आयोजकों ने खेल गांव में कोरोना पॉजिटिव मामलो की घोषणा की जिसमें उन्होंने बताया की खेल गांव में 27 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
जोकी खेलों के शुरू होने से लेकर अब तक के सबसे अधिक मामले हैं टोक्यो खेलों के आयोजकों ने बताया की इसमें तीन एथलीट भी शामिल है जिनमें से यूएस पोल वाल्टर सैम केंड्रिक हैं, जो दो बार के विश्व चैंपियन रह चुके हैं।
जिन्होंने गुरुवार को वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अपना नाम ओलंपिक खेलों से वापस ले लिया है कुल मिलाकर अब खेलों से संबंधित 220 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 27 मामले जापान के 18 निवासी और नौ विदेशी शामिल हैं।