Sports News:14 भारतीय खिलाड़ी हुए ऑस्ट्रेलिया रवाना, फ्लाइट में बुमराह की सीट रही खाली !
टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीतने का इरादा लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया का प्लान पहले इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने का नहीं था। लेकिन फिर जीत की तैयारियों के मकसद से उस प्लान में फेरबदल किया गया और टीम 1 हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। गुरुवार कि सुबह 4:00 बजे की फ्लाइट में बुमराह की जगह खाली दिखाई दी क्योंकि तस्वीर सिर्फ उन 14 खिलाड़ियों की सामने आई है जो फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं।
टीम इंडिया की फ्लाइट सिंगापुर के जरिए ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में जाकर लैंड करेगी। भारतीय खिलाड़ी पर्थ में आपस में ही कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और फिर वहां से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होंगे। 23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टीम इंडिया को मेलबर्न के लिए कूच करना होगा।
* फ्लाइट में बुमराह की सीट खाली, 14 खिलाड़ियों ने पकड़ी फ्लाइट :
टीम इंडिया की बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने से पहले एक तस्वीर शेयर की है सामने आई इस तस्वीर में सिर्फ 14 खिलाड़ियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं जबकि T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया था इस तस्वीर में एक खिलाड़ी नहीं है जिसका नाम साफ है और वह खिलाड़ी है जसप्रीत बुमराह। जो इंजरी के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं जिसकी वजह से इस तस्वीर में उनकी जगह खाली दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में उनकी जगह खाली रहने का साफ मतलब है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने अभी तक उनकी जगह कोई विकल्प नहीं तलाशा है। भारतीय टीम के साथ शमी के भी उड़ान भरने की खबर थी और वह इस तस्वीर में दिखाई नहीं दिए।
* T20 वर्ल्ड कप के लिए जोश में विराट :
विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में बैठने से पहले एयरपोर्ट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ यूज़वेंद्र चहल और हर्शल पटेल भी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में बताया है कि वह आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए कितने उत्साहित हो रहें है।
अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए वही खिलाड़ी रवाना हुए हैं जो T20 वर्ल्ड कप की मेन टीम का हिस्सा है इनके अलावा कुछ नेट बॉलर के भी टीम के साथ उड़ान भरने की खबरें है। टीम में स्टैंड बॉय के रूप में जो खिलाड़ी शामिल थे उनमें से तीन अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। इसी के साथ टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी की उड़ान भरने की खबरें थी लेकिन वह टीम के साथ क्यों नहीं गए इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है।
* टीम के साथ खिलाड़ियों से बड़ा सपोर्ट स्टाफ का दल :
ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले 14 खिलाड़ियों के अलावा तस्वीर में और हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम के 16 सपोर्ट स्टाफ है। किससे साफ जाहिर हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने वाले भारतीय टीम में कितने खिलाड़ी नहीं है उससे ज्यादा तो सपोर्ट स्टाफ है।