स्मृति मंधाना ने खेली विस्फोटक पारी, महज इतनी गेंदों में लगाया टी-20 में शतक
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में चल रही टी-20 प्रतियोगिता में धमाकेदार पारी खेल कर एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। 22 वर्षीय मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग में तूफानी बल्लेबाजी की है।
आपको बात दे की स्मृति मंधाना ने सुपर लीग (टी-20) में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। मंधाना इस लीग की 5 पारियों में 190.54 के स्ट्राइक रेट से अब तक कुल 282 रन बना चुकी हैं।
आपको बात दे की लंकाशायर की ओर से रखे गए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टोर्म ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मंधाना ने 61 गेंदों पर 102 रन की पार खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए। मंधाना इस लीग की पांच पारियों में अब तक 48, 37, नाबाद 52, नाबाद 43 और 102 रन की पारी खेली चुकी हैं।