OMG : ICC ने बदले नियम अब एक गेंद पर होंगे दो आउट, छक्के पर मिलेंगे सीधे बारह रन
खेल डेस्क: जब से टी.20 आया है तब से क्रिकेट की दुनिया में आने वाले बदलावों का असर देखा जा सकता है जिसका सबसे ज्याद असर सीधे सीधे टेस्ट मैच पर ज्याद देखने को मिला है। गौरतलब है की टी.20 आने के बाद टेस्ट मैच पर ही नहीं कई बार वनडे मैचों पर भी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है फैंस की माने तो वह सबसे ज्याद टी.20 मैच देखना पसंद करते हैऐसे में इन्हे ध्यान में रखते हुए अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिंल आईसीसी को भी बड़ा कदम उठाना पड़ा है। जी हां सोमवार को आईसीसी ने ट्वीट करते हुए कुछ बदलाव वाली फोटोज शेयर की है इसमें टेस्ट मैच में काफ ी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक तरफ बड़े तके के क्रिकेट दीवानों को बड़ा झटका लगेगा तो वहीं जिन्हे टेस्ट मैच में बेहद ज्याद दिलचस्पी है उन्हे राहत मिलती नजर आ सकती है। इतना ही नहीं, बदलाव सिर्फ ए क या दो नहीं हुए हैं बल्कि कई सार बदलाव के साथ आईसीसी ने फोटोज शेयर की है आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला..
दरअसल, टेस्ट मैच की लोकप्रियता जिस तरह पहले देखने को मिलती थी उन्हे दोबारा जिंदा करने के लिए आईसीसी ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। इसे लेकर आईसीसी ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में क्या बड़े बदलाव किए आप ही देखे आईसीसी की और से सोमवार को एक ट्वीट किया गया उसमें टेस्ट क्रिकेट में सफेद जर्सी के ऊपर खिलाडिय़ों के इंस्टा का एकाउंट की जानकारी भी दी गई है।तो वहीं छक्का मारने पर खिलाड़ी को छह रन नहीं बल्कि 12 रन मिलेंगे, तो वहीं चौके पर 8 रन मिलेंगे। इसके अलावा 1 गेंद पर 2 बल्लेबाज आउट हो सकते है। वहीं कमेंटेटर मैच के दौरान विकेटकीपर के पीछे खड़े होकर कमेंट्री करते नजर आ सकते है। टॉस की बात की जाए तो ये अब ट्विटर पर पोल किया जाएगा। इसके अलावा मैच के दौरान खिलाडय़िों को शॉट्र्स पहनने की अनुमति भी दी जाएगी
आपकों बतादें की जैसे ही आईसीसी की तरफ से ऐसा ट्वीट किया गया तब से क्रिकेट जगत में तहलका मचा हुआ है। ऐसे में फैंस इन तमाम नियमों को लेकर अपनी राय भी देने लग गए है, इतना ही नहीं कई लोग इस बारे में भी ये बात करने लग गए है की अगर वास्तव तें ऐसा हो जाए तो तो टेस्ट मैच का रोमांच टी.20 की तुलना में अधिक बढ़ जाएगा वैसे आपकों बतादें की इतिहास में इस तरह के नियम कभी लागू नहीं हुए है
आईसीसी ने फैंस को बनाया अप्रैल फूल- आपकों जानकारी दें दे की दरअसल, आईसीसी की और से ये सभी नियम एक अप्रैल के दिन बदले गए थे, जिससे लोग इसे अप्रैल फूल मान रहे हैं। हालांकि, इन नियमों की अधिकारिक तौर पर ट्टीट करने के बाद आईसीसी ने एक भी ट्वीट नहीं किया है और उसने सबको अप्रैल फूल बनाया है वैसे आपकों बतादें की क्रिकेट में एक साथ इतने नियम नहीं बदले जा सकते हैं, उसके लिए पहले से कई तैयारियां की जाती है और कमेटी तैयार करके निर्णय लिया जाता है।