T20 World Cup-2021:न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत इस खिलाड़ी को देने वाली है गेंदबाजी का भार
जयपुर।टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत पाकिस्तान से 24 अंक्टूबर हुए क्वालिफाई मुकाबले में हार चुका है।ऐसे में भारत की टीम अब दबाव में दिखाई दे रहीं है।पाकिस्तान को हल्के में ले कर भारत ने एक बड़ी भूल की है।वहीं आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।ऐसे में यह मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस मैच में हारने पर भारत की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है।लेकिन इससे पहले भारत की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आ है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।भारतीय टीम में उनका रोल एक फिनिशर की तरह है,लेकिन इस समय बॉलिंग नहीं कर रहे है, जो कि बेहद आवश्यक है।
हाल ही में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हार्दिक पांड्या बेहतर महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, 'कोई परेशानी नहीं है वो अच्छा फील कर रहे हैं। ये सिर्फ एहतियात के तौर पर किया जाने वाला स्कैन और टीम मैनेजमेंट को चांस नहीं लेना चाहती थी क्योंकि ये टूर्नामेंट का पहला ही गेम था।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई जिसके बाद वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थें और उनकी जगह ईशान किशन ने पूरे मैच में फील्डिंग की थी।लेकिन हार्दिक पांड्या का फिट रहना भारत के लिए बड़ी खुशखरी है, जिससे टीम इंडिया में एक बार फिर से जान आ गई है।