सारा तेंदुलकर के साथ क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम लंबे समय से जुड़ा है। बता दे की, इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें करीब दो साल पहले सामने आई थीं और अब इन सभी के बीच ब्रेकअप की चर्चा तेज हो गई है. शुभमन गिल और सारा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को फॉलो कर रहे थे लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

बता दे की, उन्होंने अपने एक एड शूट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''मैं अपने भविष्य के प्रति वफादार हूं, अतीत के प्रति नहीं.'' इस पोस्ट पर सभी लड़कियों के कमेंट्स आ रहे हैं.जिम्बाब्वे में अच्छे प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच एक ट्रेंड चल रहा था और इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है इसी वजह से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, आज तक न तो शुभमन गिल और न ही सारा तेंदुलकर ने इस रिश्ते के बारे में कभी कोई बयान दिया है और न ही कोई टिप्पणी की है। दोनों के अफेयर की चर्चा आईपीएल 2019 के दौरान देखने को मिली थी. दरअसल, जून 2019 में शुभमन गिल ने रेंज रोवर कार खरीदी और इसकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

Related News