सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के पहले टी20 मैच में गुरुवार को मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रनों के शानदार पारी खेली। श्रेयस ने इस पारी में 15 छक्के और सात चौके लगाए।
इतना नहीं श्रेयस अय्यर ने ​तूफानी शतक बनाकर भारतीय बल्लेबाजी में अपना नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि इस खिलाड़ी ने महज 38 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बता दें कि किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी-20 क्रिकेट में यह चौथा सबसे तेज शतक है।

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए टी20 मैच में मुंबई की टीम ने 4 विकेट पर 258 रन बनाए। जबकि सिक्किम की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 104 रन ही बना पाई। मुंबई की टीम ने यह मैच 154 रनों से जीता। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने आरसीबी की ओर से साल 2013 में पुण वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद में पूरा किया था।

भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक बनाया था। टी-20 क्रिकेट का यह दूसरा सबसे तेज शतक है। श्रेयस के अलावा रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था। युसूफ पठान ने भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदो पर शतक बनाया था।

टी20 मैच की एक पारी में 15 छक्के लगाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर ने अपने नाम कर लिया है। श्रेयस अब ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े।
भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 का सर्वाधिक स्कोर
श्रेयस अय्यर- 147 रन, मुंबई बनाम सिक्किम, साल 2019
ऋषभ पंत- नाबाद 128 रन, दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, साल 2018

मुरली विजय- 127 रन, सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, साल 2010
सुरेश रैना- नाबाद 126 रन, यूपी बनाम बंगाल, साल 2018
उनमुक्त चंद- 125 रन, दिल्ली बनाम गुजरात, साल 2013

Related News