हल में संपन्न हुयी भारत साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के सामने एक बड़ी गंभीर समस्या खड़ी हो गई जब उनका किट बैग उनके पास वक्त पर नहीं पहुंचा। दरअसल शार्दूल ने ट्वीट कर अपनी इस समस्या के बारे में बताया है और एयर इंडिया से इसके लिए मदद मांगी। इसके लिए उन्होंने अपना लोकेशन भी शेयर किया। किट बैग पहुंचने में देरी को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई।

कहीं गुम तो नहीं हो गया शार्दूल का किट बैग?
शार्दूल ने ट्वीट कर लिखा है कि क्या आप लगेज बेल्ट की मदद के लिए किसी को भेज सकते हैं। यह पहली बार नहीं है कि मेरे किट बैग नहीं आए हैं और न ही कोई कर्मचारी इस जगह पर मौजूद है! दरअसल शार्दूल पहुंच गए हैं और उनका किट बैग नहीं पहुंचा है। इसको लेकर उन्होंन एयर इंडिया के स्टाफ से मदद मांगी।


हरभजन ने दिया शार्दूल को मदद का भरोसा
हरभजन सिंह ने शार्दूल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन ने उन्हें टैग करते हुए लिखा है कि माई डियर मैं सुनिश्चित करता हूं कि तुम्हें, तुम्हारा किट बैग मिल जाएगा। हमारा स्टाफ जल्द ही इसके लिए तुम्हारी मदद करेगा। परेशानी के लिए क्षमा चाहता हूं (पूर्व एयर इंडियन भज्जी) वी लव यू। हरभजन की इस प्रतिक्रिया पर शार्दूल ने उन्हें धन्यवाद कहा है और अपने मदद मिलने की जानकारी भी शेयर की है।


शार्दूल को मिला रिजर्व गेंदबाज के रूप में मौका
रिपोर्ट्स की मानें तो शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। मोहम्मद शमी को जहां जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जाएगा तो वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को रिजर्व गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। खबर यह भी आ रही है कि उन्हें दीपक चाहर के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद यह मौका मिला है।

Related News