शिखर धवन को उनकी पत्नी ने दिया तलाक, 9 साल पहले हुई थी शादी
सितारों के लिए एक या अधिक शादी करना ये बहुत ही आम बात हैं । कई सारे क्रिकेटरों के नाम भी इस सूची शामिल हैं । आपको बता दे कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ियों की शादी टूट जाती हैं अब इस लिस्ट में अब शिखर धवन का नाम भी शामिल हो गया ।
आपको बता दे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने आज से नौ साल पहले आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी था जिसका नाम जोरावर है ।
शिखर धवन और उनकी पत्नी की बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है । उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है । हालाकि अब तक धवन के तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है ।
पिछ्ले दिनों धवन अपने परिवार के साथ जम्मू घूमने गए थे जिसमें भी उनकी पत्नी आयशा साथ में नहीं थी ।
आपको बता दे उनकी पत्नी का ये दूसरा शादी था । आयशा के पहले पति से किसी आपसी मेतभद के कारण तलाक हो गया था । पहले पति से उनको दो बेटी थी ।
आपको बता दे शिखर धवन इस समय दिल्ली कापिटल्स टीम के साथ आईपीएल की तैयारी में जुटे हुए है । अब देखने वाली बात होगी इस घटना पर उनका क्या बयान सामने आता है ।