BPL 2020, Minister Group Rajashahi VS Gazi Group Chattogram: ये बल्लेबाज साबित हो सकती है आज के मैच की स्टार खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश में बंगबंधु T20 कप 2020 का आयोजन बांग्लादेश के ढाका में किया जा रहा है, जो 18 दिसंबर तक चलेगा। बता दे की इस टूर्नामेंट का 10वां मैच 2 दिसंबर को बांग्लादेश के ढाका में मिनिस्टर ग्रुप राजशाही और गाजी ग्रुप चट्टोग्राम के बीच खेला जाएगा। आज हम आपको मिनिस्टर ग्रुप राजशाही और गाजी ग्रुप चट्टोग्राम के ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के मुकाबले में मैच विनिंग सितारे साबित हो सकते हैं।
1. लिट्टन दास
गाजी ग्रुप चोट्टाग्राम टीम के बल्लेबाज लिट्टन दास ने पिछले मुकाबले में फॉर्च्यून बारीशाल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 35 रन बनाए थे।
आज के मुकाबले में वह अपने प्रदर्शन से आज का मैच अपनी टीम गाजी ग्रुप चोट्टाग्राम को जिता सकते हैं।
2.नज्मुल हुसैन शांतो
मिनिस्टर ग्रुप राजशाही के बल्लेबाज नज्मुल हुसैन शांतो ने पिछले मुकाबले में फॉर्च्यून बारीशाल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में वह अपने प्रदर्शन से आज का मैच अपनी टीम मिनिस्टर ग्रुप राजशाही को जिता सकते हैं।