SAIF Football Championship:आज भारत की फुटबॉल टीम का होगा मेजबान मालदीव से कड़ा मुकाबला
जयपुर।सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के आखिरी लीग मैच में भारत का सामना मेजबान मालदीव से होने वाला है।वहीं भारत को किसी भी कीमत पर मालदीव पर जीत दर्ज करनी होगी।क्योंकि ड्रॉ और हार से भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री की टीम खिताबी मुकाबले की दौड़ से बाहर हो जाएगी। भारतीय टीम पिछले 11 सत्रों से विजेता बनी या उपविजेता बनती आई है।इसके अलावा साल 2003 में तीसरे स्थान पर रही थी।
सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में मालदीव के 6 अंक और नेपाल 6 अंक है।वहीं नेपाल का सामना बांग्लादेश से होगा।ऐसे में दो बार की चैंपियन मालदीव को हराना भारत के लिए कभी आसान नहीं रहा है। मालदीव फीफा रैंकिंग में भारत से 51 रैंकिंग अंक नीचे है लेकिन उसने हमेशा भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है।अली अशफाक की अगुवाई वाली मालदीव ने पहले मैच में नेपाल से मिली हार के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को हरा कर अपना पक्ष मजबूत बनाया है। मालदीव की टीम का पूरा भरोसा कप्तान अली अशफाक पर बना हुआ है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो गोल किए हैं।
जीत के साथ पेले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे सुनील छेत्री
नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के गोल से भारत ने जीत दर्ज की थी। छेत्री ने ब्राजील के दिग्गज पेले के सर्वाधिक 77 गोल की बराबरी कर ली है। अब एक और गोल करते ही वह उनसे आगे निकल जाएंगे।ऐसे में मालदीव पर जीत के साथ ही उनके नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज होगा।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में खुद से बेहतर रैंकिंग वाली चीनी ताइपे टीम की कठिन चुनौती का सामना करना होगा। दुनिया की 57वें नंबर की भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बहरीन को 5-0 से हराया है।इससे दुनिया की 40वें नंबर की टीम चीनी ताइपे के खिलाफ उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। यूएई और बहरीन के खिलाफ दो जीत के साथ टीम ने नए मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अच्छी शुरुआत की है।