आईपीएल का 12वां सीजन जारी है। बता दें कि 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररण चुना। लिहाजा क्रिकेट ग्राउंड पर मुंबई की प्लेयिंग इलेवन में एक नया प्लेयर दिखा। जी हां, इस गेंदबाज का नाम है- रसिख सलाम डार। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले 17 साल के रसिख सलाम डार को ज़हीर खान ने कैप देकर डेब्यू कराया।

इस तेज गेंदबाज को उस वक्त आईपीएल के लिए चुना गया, जब वो जम्मू में टूर्नामेंट खेल रहे थे। आईपीएल में चुने जाने के बाद रसिख सलाम डार ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत रोमांचक क्षण है, इस इमोशंस पर काबू नहीं कर पा रहा। मेरा सपना सच हो गया है। आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से सलाम को पहला ओवर फेंकने का मौका मिला। पहली ही गेंद नो बॉल दे दी। दूसरी गेंद पर शिखर धवन को आउट कर दिया था, लेकिन फ्री हिट के चलते विकेट नहीं मिला। डीप स्क्वायर लेग पर धवन लपके गए थे। इसके बाद सलाम ने 4 ओवर में 42 रन खर्चे। मैच खत्म होने के बाद सलाम ने ट्वीट किया- मैं थोड़ा नर्वस था, ऊपरवाले ने चाहा तो अगले मैच में अच्छा परफॉर्म करूंगा। आप सभी का शुक्रिया।

आपको बता दें कि रसिख सलाम डार दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। पेस के साथ गेंद को स्विंग कराना इस गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत है। आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस ने सलाम को 20 लाख रुपए में खरीदा। हांलाकि किंग्स इलेवन पंजाब भी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की फिराक में था, लेकिन मुंबई ने बाजी मार ली थी। आईपीएल में खेलने से पहले सलाम ने फर्स्ट क्लास के दो मैच, 5 टी-20 मैच और लिस्ट ए के सिर्फ दो मैच खेले हैं। कूच बिहार ट्रॉफी में इस तेज गेंदबाज ने 5 मैच में 19 विकेट लिए थे। विजय हजारे ट्रॉफी के एक ट्रायल मैच में सलाम ने हैट-ट्रिक ली थी, इसके बाद से ही चयनकर्ताओं की नजरें इस खिलाड़ी पर थी।

Related News