SA-W vs SL-W: बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए श्रीलंका को मात देगी साउथ अफ्रीका की ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। राष्ट्रमंडल खेल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का 11 वां मुकाबला गुरुवार को साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। हम आपको साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे है, जो आज के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को मात दे सकती है।
लॉरा वॉल्वाडर्स
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी लॉरा वॉल्वाडर्स ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वह मैच विनिंग पारी खेल सकती है।
ताजमीन ब्रिट्स
पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करते हुए ताजमीन ब्रिट्स ने 38 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वह साउथ अफ्रीका को अपनी बल्लेबाजी से मुकाबला जिता सकती है।
शबनम इस्माइल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में शबनम इस्माइल ने दो विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वह अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को मैच जिता सकती है।