आज आईपीएल 2021 का 51वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आज शाम साढ़े सात बजे शारजहां स्टेडियम में एक दूसरे से टकराएगी। मौजूदा सीजन में ये दोनों टीमों का 13वां मैच होगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच खास है क्योकिं जो भी टीम हारेगी वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।जीतने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी। राजस्थान 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद छठे स्थान पर है। उसके 10 अंक हैं। वहीं, मुंबई इतने ही मैचों में 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है।

राजस्थान-मुंबई में कांटे की टक्कर

आईपीएल में राजस्थान और मुंबई का अब तक 26 बार आमना-सामना हुआ है। मुंबई ने 13 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान ने 12 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरआर हावी रही है। आरआर ने 3 तीन और एमआई ने 2 बार जीती है। राजस्थान और मुंबई आईपीएल-14 में दूसरी मर्तबा भिड़ेंगी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह/जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे/श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव/राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Related News