स्पोटर्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल घोषित हो गया है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला गया। तो वहीं आईपीएल में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर टीम को तीन बार खिताब भी जिताया है। यदि रोहित शर्मा के आईपीएल के करियर की बात करे तो उन्होंने 173 मैचों में 4493 रन बनाए है। जिनमें उनका औसत 31.86 का रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए है। आईपीएल 2019 में वे तीन रिकॉर्ड तोड सकते है आइए जानते है उनके बारे में...

200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन सकते है

रोहित शर्मा को टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों के कई रिकॉर्ड बनाए है। तो वहीं आईपीएल में भी उन्होंने कई छक्के लगाए है। यदि बात की जाए आईपीएल में सर्वाधिक लगाने वाले खिलाडी की तो क्रिस गेल का नाम पहले है। गेल ने 292 छक्के लगाए है। तो वहीं इस रेस में अब रोहित शर्मा भी दूर है। कयोंकि रोहित शर्मा ने नाम 184 छक्के है। इसके साथ ही धोनी के 186 छक्के और रैना के 185 छक्के है। यदि रोहित शर्मा धोनी और रैना से पहले 16 छक्के लगा देते है। तो वे सबसे पहले 200 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाडी बन जाएंगे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतकः

इसके साथ ही वे आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना सकते है। हालांकि इस मामले में अभी डेविड वार्नर और गौतम गंभीर 36 अर्द्धशतकों के साथ पहले नंबर पर है। तो वहीं इसके बाद सुरेश रैना 35 अर्द्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा के नाम 34 अर्द्धशतक है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास पूरा मौका है कि वे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाडी बन जाएंगे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतकः

इसके साथ ही वे आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना सकते है। हालांकि इस मामले में अभी डेविड वार्नर और गौतम गंभीर 36 अर्द्धशतकों के साथ पहले नंबर पर है। तो वहीं इसके बाद सुरेश रैना 35 अर्द्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा के नाम 34 अर्द्धशतक है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास पूरा मौका है कि वे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाडी बन जाएंगे।

कप्तान के रूप में सबसे अधिक ट्रॉफीः

आईपीएल में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को वे तीन बार खिताब दिला चुके है। तो वहीं धोनी भी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार खिताब दिला चुके है। यदि इस बार रोहित शर्मा अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला दे। तो वे चार ट्रॉफी के साथ सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।

Related News