रोहित शर्मा ने 5000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली का तोड़ा ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आइपीएल 2020 के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब पर 48 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित ने इस लीग में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए और एक मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने आइपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए विराट से कम गेंदें खेली तो वहीं वो सुरेश रैना से वो पीछे रह गए।
रोहित शर्मा ने आइपीएल में अपने 5000 रन 3817 गेंदों का सामना करते हुए पूरे किए तो वहीं विराट कोहली ने ये उपलब्धि 3827 गेंदें खेलकर हासिल की थी। यानी रोहित शर्मा ने विराट के मुकाबले 5000 रन पूरे करने के लिए 10 गेंदें कम खेली। तो वहीं वो सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
रोहित शर्मा ने आइपीेएल में अपने 2500 रन पहले 90 पारियों में पूरे किए जबकि अगले 2500 रन पूरे करने में उन्होंने 97 पारियां लगाई। वहीं रोहित शर्मा ने इस लीग में 39वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया और रैना की बराबरी कर ली।