AUSvsIND : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारत ने इन 11 खिलाड़ियों मिली जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच आज सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सिडनी क्रिकेट स्टेडियम का मैदान भारतीय टीम को रास नहीं आता है। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच कुल 16 वनडे मैच खेले गये हैं. जिसमे भारत की टीम ने मात्र 2 वनडे मैच जीते हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 13 वनडे मैच जीते हुए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस पहले वनडे मैच का टॉस हो गया हैं और इस मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं।
ऑस्ट्रेलिया: प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकाम्ब, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन, नाथन लायन और जैसन बेनक्रॉफ्ट.
भारत: प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अम्बाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद.